मेघनगर के आदर्श रोड को लगा दिया जिम्मेदारो ने पलीता ,अवैध अतिक्रमण हटाये बिना चौड़ी करने की बजाय यथा स्थिति कर दिया सडक निर्माण शुरू

www.singhamnews.tv.in
0

 झाबुआ (सुनील डाबी ) मेघनगर नगर परिषद में बन रहा सीसी रोड़ नाली से नाली तक कि आदर्श रोड़ बननी थी जिसका ठहराव पस्ताव पूर्व नगर परिषद की अहम बैठक में पारित किया गया था क्यो की इस रोड़ पर आएदिन ट्राफिक जाम रहता था और आवागमन में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था इस लिए इस मुख्य मार्ग के रोड़ को आदर्श रोड़ में लिया गया था ताकि यह मार्ग चौड़ा हो और ट्राफिक जाम नही हो झाबुआ मार्ग से आजाद चौक तक डीपीआर के अनुसार 11 मीटर चौड़ी और 350 मीटर लम्बी सड़क और सड़क के दोनों और एक बाय एक मीटर की नाली और लाईटिंग का प्रावधान तय किया गया था लेकिन अतिक्रमण के विवाद के बाद इस रोड़ का काम नही हो पाया था लेकिन अब इस रोड़ का काम पुनः सुरु तो हो गया था लेकिन अभी पिछले तीन चार दिनों से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया,कारण इस मार्ग के निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण किये गए ओटले हैं जिन्हें हटाए बिना रोड़ की चौड़ाई अनुसार काम नही हो रहा इस मार्ग पर ओटले धन्ना सेठो के हैं लिहाजा  उन्हें बचाने के लिए पार्षद प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रोड़ की चौड़ाई को कम करने की बात दमदारी से की हैं इसी लिए सीमेंट कंक्रीट  रोड़ को चौड़ी बनाने की बजाय सकरी बना रहे है। वही बात अभी हालही की करे तो इसी रोड़ पर नगर के लाइट के खंबे की डीपीआर बनवाकर खंबे को पीछे नाली के पास में लगाया गया जिससे कि नगर के रोड चौड़े हो सके एवं नगर की सुंदरता दिख सके लेकिन शासन के पैसों का दुरुपयोग करते हुए रोड वहीं से बनाई जा रही है जहां पुराने बिजली के पोल लगे हुए थे यदि वहीं से रोड़ बनाना थी तो केवल दिखाओ मात्रा करके नए बिजली के पोल खड़े करना और रोड आगे से बनाना यह कहां का न्याय पूर्ण तरीका था ऐसी स्थिति में तो यदि दोनों तरफ या एक तरफ कहीं भी जगह छूट जाती है तो नाली में बारिश का पानी भी नहीं जा पाएगा और रोड की गुणवत्ता भी कम होती जाएगी लेकिन नगर परिषद न जाने किस को ऑब्लिगे करना चाहती है और सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर अनदेखा करते हुए उस ठहराव प्रस्ताव को अनदेखा कर नगर परिषद के आका ठेंगा दिखा रहे हैं। और जब कि इस मार्ग पर सबसे ज्यादा लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया हैं उस अतिक्रमण को हटाए बिना सीसी रोड़ बनाया जा रहा हैं रोड़ को चौड़ी करने की बजाय सकरी रोड़ बनाई जा रही हैं ये रोड़ रेलवे स्टेशन से आजाद चौक,भंडारी चौराहा(शिवजी चौक) होते हुए झाबुआ के मुख्य मार्ग को जोड़ता हैं। इस सीसी रोड़ को बिना इस्टीमेट के मुताबिक बना कर नगर में लोगो को अतिक्रमण करने का पूरा मौका दिया जा रहा हैं। जबकि एक और प्रशासन सभी जगह रोड़ पर किये गए अतिक्रमण को हटाने में लगा हुआ हैं लेकिन यहाँ नगर परिषद में बैठे आकाओ के आदेश पर ठेकेदार बिना अतिक्रमण हटवाए ही सीसी रोड़ बना रहा है। बिना अतिक्रमण हटाए सीसी रोड़ बनाया जा रहा है तो भविष्य के लिए लोगों के लिए यही रोड़ मुसीबत का कारण बन सकता है क्यो की यह स्टेशन रोड़ हैं और पूरा व्यस्थम मार्ग हैं इसी मार्ग पर आए दिन ट्रैफिक जाम रहता हैं इसी लिए इस मार्ग को चौड़ीकरण के लिए नगर परिषद में आदर्श रोड़ बनाना पारित हुआ था लेकिन अध्यक्ष और पार्षदों की मिली भगत से इस रोड़ को चौड़ीकरण की बजाय सकरी बना ने का निर्णय लेकर मुख्य रोड़ का ढांचा बिगाड़ रहे है वही इसी मुख्य मार्ग पर बना नाले को भी अनदेखा किया जा रहा हैं...???



अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को लगे गे चार चांद,मगर नगर का मुख्य मार्ग आवगमन में बनेगा रोड़ा

रेलवे स्टेशन से होते हुए आजाद चौक,भंडारी चौराहा, झाबुआ मुख्य मार्ग के लिए यह मुख्य मार्ग है। मेघनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त हुई है और जिसकी कायाकल्प की शुरुआत भी हो चुकी है ऐसे में छोटे बड़े वाहन इसी मार्ग से गुजरेंगे मगर नगर परिषद मेघनगर के जिम्मेदारो द्वारा इस रोड को चार चांद लगाने की बजाय,पलीता लगा रहे है अगर मास्टर प्लान के अनुसार आदर्श रोड की बात की जाए तो सड़क के बीच मे डिवाइडर ओर स्ट्रीट लाइट का भी स्थल तय था मगर नगर परिषद के आका जयचदों की वजह से  इस मार्ग पर ओर अतिक्रमण करने के लिए छूट दे रहे है और सड़क को चौड़ी करने की बजाय सकरी कर इस मार्ग की सुंदरता को ग्रहण लगा दिया ।


धन्ना सेठो के ओटले बचाने के चक्कर मे आदर्श रोड़ के मास्टर प्लान...उड़ाई जा रही धज्जियां

सालों तक यह रास्ता कीचड़ से पटा रहा था लोग पैदल निकलने में भी हिचकते थे। जबकि जिले का बड़ा रेलवे स्टेशन मेघनगर हैं यहाँ पर कई मुख्य पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं नगर के रहवासी लंबे समय से यहां सीसी सड़क बनवाए जाने की मांग कर रहे थे। तभी पूर्व नगर परिषद में इस मार्ग को लेकर बैठक की गई थी और उस बैठक में नाली से नाली  तक सीसी रोड़ बनाने का ठहराव  प्रस्ताव पारित हुआ था पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया के विशेष प्रयासों से रेलवे स्टेशन से झाबुआ मुख्य मार्ग तक आजाद चौक से पुरानी रेलवे फाटक से साई चौराहा तक और भंडारी चौराहा से साई चौराहा तक 2 करोड़ 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ स्वीकृत हुए थे। जिसमे यह मुख्य मार्ग भी शामिल था मगर अब यह ख्वाब बनकर रह जायेगा और अतिक्रमण हटाने की बजाय नगर परिषद स्वयं इस मामले में खामोश है और धन्ना सेठो के ओटले बचाने के चक्कर मे इस आदर्श रोड़ की धज्जियां उड़ा कर नगर का पूरा ढांचा बिगाड़ रहे है

क्या कहते है  जिम्मेदार 
परिस्थितियों के अनुसार रोड़ का मापदंड तय किया गया है। नाली से नाली रोड निर्माण की बात करते हुए कहा कि रोड़ निर्माण  में पार्षद व लोगो शिकायत कर रहे है...और जो भी हो में मौके पर जा कर देखता हूं
*नगर परिषद सीएमओ राहुल वर्मा*

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top