*विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का हुआ आयोजन* *योजनाओं का लाभ जन -जन तक पहुँचे यही हमारा प्रयास-भाबर

www.singhamnews.tv.in
0

  झाबुआ -जिले के मेघनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की दूसरे चरण का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया जिसमे  अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री कलसिंह जी भाभर, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश जी मचार ,वार्ड नं 3 पार्षद लाखन सिंह देवाणा,बाबू भाई मचार, सचिन जी प्रजापत,प्रेम बसोड,राजमल पड़ियार,मुकेश जी मेहता तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण ,आदि उपस्थित रहे 



       कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। भारत सरकार की योजनाओं में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, महिला बाल विकास विभाग की योजना,  अपने अपने स्टाल लगाकर  अपने अपने विभाग प्रमुख द्वारा विभाग द्वारा प्रचलित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । एवं योजनाओं में वंचित शेष पात्र हितग्राहियों को लाभ देने हेतु उपस्थित अधिकारियों को तत्काल पंजीयन कार्यवाही करने हेतु कहा गया ,जहा तत्काल हितग्राहियों के आवेदन पंजीयन किये गये ।   विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित कार्यक्रम में 133 आवेदन आए जिसमें से एक हितग्राही श्रीमती मंकू बारिया को पीएम निधि के तहत₹10000 की राशि का चेक दिया 

तथा दीपक व्यास को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 80000 का चेक प्रदान किया गया तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन संबंधित हितग्राही को   आए हुए अतिथि द्वारा दिया गया कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार  श्रीमती   मृदुला सचलानी,कस्बा पटवारी श्री दिलीप भूरिया एवं  ,नगर परिषद उपयंत्री सुरेश गणावा ,महिला बाल विकास परियोजना प्रभारी अर्चना सांकते ,स्वच्छता निरीक्षक  सोहन रावत, स्टोर कीपर सुनील डामोर, सहायक लेखा श्री प्रवीण ठाकुर आदि नगर परिषद कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आयोजन उपरांत समस्त अतिथियों का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा द्वारा किया गया

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top