मेघनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता आठ हजार सौ रुपये का गांजा बरामद जिले में युवा नशे की आगोश में आ कर अपनी जान गवा रहे हैं ,और नशे का कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे

www.singhamnews.tv.in
0

 झाबुआ (सिंघम न्यूज़ ) आदिवासी  बाहुल्य झाबुआ जिले में अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी जोरो पर हैं आए दिन युवा नशे की आगोश में समा रहे है। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जेन ,एसडीओपी रविन्द्र राठी के मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे ने मेघनगर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गांजे की तस्करी करते हुए मुख्य आरोपी विजय पिता चतर सिंह बोडाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 किलो 135 ग्राम गांजा बरामद किया हैं जब्त गांजे की कीमत 8 हजार 100 रुपये हैं गांजा तस्कर को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तारी किया है। दो अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही हैं जो फरार हैं


मामले का खुलासा कर थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि मेघनगर के आवास कॉलोनी में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर विजय पिता चतर सिंह बोडाना उम्र 34 वर्ष निवासी आवास कालोनी से पकड़ा हैं आरोपी से 1 किलो 135 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तहत माला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया ओर आरोपी के बयान अनुसार जो और दो आरोपी हैं जो गांजा सप्लाई करते थे उनकी  पुलिस तलाश कर रही हैं 
आरोपी विजय के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है  इस कार्यवाही में उप निरीक्षक  दिलीप गौर, सहायक उपनिरीक्षक उमेश मकवाना आरक्षक राजाराम ,आरक्षक दिनेश आरक्षक 672 बंटू नलवाया का महत्वपूर्ण योगदान रहा


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top