मेघनगर रेलवे रेक पॉइंट पर कोइल अनलोडिंग में भारी लापरवाही ,रेक पॉइंट पर कोइल अनलोडिंग के दौरान 32 से अधिक यात्री ट्रेनों की सुरक्षा खतरे में

www.singhamnews.tv.in
0

 झाबुआ (सिंघम न्यूज़ ,सुनील डाबी ) आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन मेघनगर है , जहाँ रेलवे का रैक पॉइंट भी हैं रेलवे के रैक पॉइंट से माल लोड ओर अनलोड का कार्य किया जाता है जो कि दिल्ली मुबई मार्ग को जोड़ता है रतलाम रेल मंडल के मेघनगर रेल्वे स्टेशन के रेक पॉइंट पर कटारिया ट्रांसपोर्ट द्वारा स्टील की कोइल अनलोडिंग का काम लापरवाही पूर्वक लंबे समय से किया जा रहा है.स्टील कोईल अनलोडिंग करने के लिए लूप लाइन पर खड़ी ट्रैन से एक क्रेन की सहायता से भारी भरकम स्टील कोइल को डायरेक्ट ट्रेन से ट्रक में लापरवाही पूर्वक लोड किया जाता है.... इस दौरान रेलवे लूप लाइन से सटे अप ओर डाउन रेल्वे ट्रेक पर लगभग  दिन भर में 38 से अधिक यात्री  गाड़ियां एवं 70 से अधिक लोडिंग ट्रेन गुजरती है.कोइल अनलोड करने के समय  क्रेन के मात्र 1 तार के भरोसे भारी भरकम 20 टन से अधिक वजनी कोइल आसमान में कई घण्टो तक लटकी हुई रहती, जिससे पास ही के अप- डाऊन ट्रक पर गुजरने वाली ट्रेन पर कोईल गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है कटारिया ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक अनलोडिंग के खेल से लाखों यात्रियों की जान की सुरक्षा खतरे में है. रतलाम रेल मंडल के जिम्मेदारों द्वारा रेलवे सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए.कटारिया ट्रांसपोर्ट के कोइल अनलोडिंग काम पर तत्काल रोक लगाए ताकि   अनलोडिंग कार्य से दुर्घटना का अंदेशा ना रहे।



इनका कहना है

रेलवे रैक पॉइंट के पास आवास भी है आये दिन ट्रांसपोर्ट  कम्पनी द्वारा क्वाइल अनलोड का किया जाता है किंतु सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नही है रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है और रेलवे लाईन पर यात्री गाड़िया भी इस दौरान गुजरती है 

*योगेश शर्मा ,स्थानीय रहवासी*


आये दिन यहाँ रेलवे रैक पॉइंट पर  क्वाइल खाली की जाती है मगर सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नही है ऐसा न हो कि कोई बड़ा हादसा हो जाये और बाद में पछताना पड़े

*मोहन भाई, स्थानीय रहवासी*


आपके द्वारा मुझे अवगत करवाया गया है में रेलवे के अधिकारियों से इस मामले में बात करता हु , ओर जो भी कार्यवाही है  कि जावेगी ताकि कोई हादसा न हो *
-सांसद गुमान सिंह डामोर*

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top