थान्दला विधानसभा में भाजपा ढूढ़ रही युवा चेहरा , नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार का नाम आ रहा अब आमजन की जुबा पर

www.singhamnews.tv.in
0

झाबुआ जिले की दो विधानसभा  के भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है वही थांदला विधानसभा को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है  ऐसे में यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा थांदला विधानसभा सीट को किसी भी कीमत पर गवाना नही चाहती है और यही वजह है कि भाजपा साफ सुथरा व स्प्ष्ट छवि वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना चाहती है ऐसे में युवा नेतृत्व व पार्टी के प्रति समर्पित कमलेश मचार(हडू) का नाम भी अब आमजन ही नही भाजपाईयो की जुबा पर आने लगा है  बचपन से ही भाजपा के प्रति समर्पित व कर्मठ  कार्यकर्ता से नगर परिषद अध्यक्ष का सफर क्षेत्र की जनता के प्रेम व आशीर्वाद से तय किया ,व वर्तमान में मेघनगर में विकास की नई इबारत भी नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार  के द्वारा लिखी जा रही है जो कि काबिले तारीफ है , साफ सफाई से लेकर पेयजल व्यवस्था देखना हो  या कोई धार्मिक आयोजन सभी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में भी भाई कमलेश मचार कभी नही चूकते है वार्डवासियों से सतत सम्पर्क करना व उनकी समस्याओं का निराकरण करना वह कभी नही भूलते है




*ग्रामीण इलाके से निकल कर अपना राजनीतिक सफर कैसा हैं*

कमलेश मचार शुरू  से ही एक सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका में रहे है कमलेश मचार मदरानी मंडल के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं तो वार्ड क्रमांक 11 के जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर जिला पंचायत सदस्य बनाये गए थे तो अभी वर्तमान में अभी मदरानी मंडल के मंडल प्रभारी हैं और नगरीय निकाय के चुनाव में मेघनगर वार्ड क्रमांक 02 से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था और भारी मतों से जीत हासिल कर पार्षद बने थे फिर भाजपा के चुने गए सभी पार्षदो ने मिल कर कमलेश मचार को नगर परिषद का अध्यक्ष बनाया


जब इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार से बात की तो उन्होंने कहा कि जनता का प्यार व स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहे और में जन सेवक बन कर हमेशा जनता की सेवा करू यही मेरी कामना है जहाँ तक विधानसभा थांदला चुनाव की बात है तो पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी बनाये उसको विजय दिलवाना मेरा पहला उद्देश्य रहेगा ,ओर में पूरी लगन निष्ठा से पार्टी के प्रति काम करता रहूंगा ,





Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top